May 19, 2024

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की प्रक्रिया को दिया अंजाम, एफआईआर दर्ज

Faridabad/Alive News: स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने केमिस्ट की दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से बेची जा रही एमटीपी किट को बरामद की है। छापेमारी के उपरांत दुकान को सील कर दुकानदार संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संजय कॉलोनी में मेसर्स दुर्गा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस मेडिकल स्टोर से प्रमोद कुमार को एमटीपी किट को बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रवक्ता ने बताया कि दुकानदार ने एमटीपी किट सहित 5 टैबलेट निकालकर नकली ग्राहक को बेच दी और 500/- रुपये चार्ज किए।

उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार से 500/- रुपये, एमटीपी किट सहित निकाली गई 5 गोलियां व एमटीपी किट की खाली पट्टी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज करवा दी गई। संयुक्त टीम में डीसीओ पूजा चौधरी, डीआईओ डॉ. मान सिंह , डॉ सनी धनवाल व डिकॉय कस्टमर छाया सहित अन्य शामिल थे।