Faridabad/Alive News : गणतंत्र दिवस को अवसर पर तरुण निकेतन विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन हिमांशु तंवर ने विद्यालय में तिरंगा झंडा फहराया और वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अलावा बच्चों के लिए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई और कविता पाठ किया गया। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु नाटक का भी मंचन किया गया। बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्या रंजना सोबती ने बच्चों को संबोधन करके छात्रों को इस दिन का महत्व बताया। उप प्रधानाचार्या राधा चौहान ने भी बच्चों के समक्ष इस दिन के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए और कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ राष्ट्रीय गान गाया और जय हिंद के नारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।