November 24, 2024

सरकार ने लिया बड़ा फैसला 24 जनवरी से खुलेंगे स्कूल

New Delhi/Alive News: मुंबई में तीसरी लहर की शुरुआत के बाद महाराष्ट्र में सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने 24 जनवरी यानी सोमवार से 1 से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि अभी तक मुंबई महानगर पालिका की तरफ से इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।

एसओपी का पालन करें स्कूल
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र चाइल्ड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ बकुल पारेख ने बताया कि स्कूलों का खुलना काफी ज़रूरी है। स्कूल बंद होने कि वजह से बच्चों का काफी नुकसान हो रहा है। बच्चों की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास के लिए बच्चों का स्कूल जाना बेहद आवश्यक है। अगर स्कूल सारे SOP का सही से पालन करेंगे तो बच्चों के लिए खतरा काफी कम रहेगा । SOP जैसे कि बच्चों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहना होगा। स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होनी चाहिए, स्कूल वैन में केवल 50 प्रतिशत बच्चे होने चाहिए। स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। स्कूल के साथ-साथ माता-पिता को भी इन सभी बातों का ध्यान रखना चहिए।