November 24, 2024

गूगल शीट पर वैक्सीनेशन का डाटा न अपडेट करने वाले स्कूलों से जिला शिक्षा अधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

Faridabad/Alive News: शिक्षा निदेशालय ने प्रतिदिन स्कूल में वैक्सीन लेने वाले बच्चों का डाटा गूगल शीट पर अपडेट करने के आदेश दिए है। लेकिन कुछ स्कूल इस कार्य को करने में कोताही बरत रहे हैं। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी और गूगल शीट पर डाटा अपडेट न करने वाले स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्कूलों को इसका जवाब 21 जनवरी सुबह दस बजे तक जिला शिक्षा कार्यालय में देना है।

दरअसल, हरियाणा सरकार ने शिक्षा विभाग से प्रतिदिन स्कूलों में लगे वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लेने वाले विद्यार्थियों का डाटा मांगा है। लेकिन निदेशालय की गूगल शीट पर प्रतिदिन डाटा न अपडेट होने के कारण निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त आदेश दिए है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार गूगल शीट पर वैक्सीन लेने वाले बच्चों का डाटा अपडेट न करने वाले स्कूलों तथा खंड शिक्षा अधिकारियों से जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने स्पष्टीकरण मांगा है। खंड शिक्षा अधिकारियों तथा स्कूलों को कल यानी 21 जनवरी सुबह दस बजे तक जिला शिक्षा कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण देना है।