November 24, 2024

एचसीएस परीक्षा फर्जीवाड़ा: अदालत में तय समय से एक दिन पहले पेश हुआ चालान, अनिल नागर समेत अन्य आरोपियों की बढी मुश्किलें

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर राज्य सतर्कता ब्यूरो ने तय समय में चालान पेश कर दिया है। साथ ही 60 दिन की तय अवधि से एक दिन पहले ही पंचकूला की अदालत में चालान पेश हुआ। इससे एचपीएससी के बर्खास्त उपसचिव एवं पूर्व एचसीएस अनिल नागर समेत तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब तीनों को जमानत मिलना मुश्किल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद विजिलेंस अनुपूरक (सप्लीमेंट्री) चालान पेश करेगी। इस मामले में विजिलेंस ने 17 नवंबर को भिवानी निवासी नवीन को गिरफ्तार किया था। नवीन से पूछताछ के बाद उसके साथी अश्वनी शर्मा को झज्जर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही विजिलेंस ने नागर के कार्यालय से हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव के अलावा उसका मोबाइल जब्त किया गया था। मोबाइल में मिली व्हाट्सएप चैटिंग में भर्ती के नाम पर पैसों के लेन-देन की बात सामने आई थी। आरोपियों पर भ्रष्टाचार उन्नमूलन अधिनियम, नकल विरोधी कानून समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

हालांकि, अभी आरोपियों के वायस सैंपल, राइटिंग, व्हाट्सएप चैट समेत हार्ड डिस्क और पैन ड्राइव जांच के लिए एफएसएल मधुबन भेजी गई है। आरोपियों से बरामद डेंटल सर्जन और एचसीएस प्री की ओएमआर शीट में भरे गए गोलों की रिपोर्ट का भी अभी इंतजार है। वहीं फर्जीवाड़ा सामने आने के आद एचपीएससी के उपसचिव अनिल नागर को बर्खास्त किया जा चुका है लेकिन डेंटल सर्जन और एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।