May 3, 2024

जिले में द्विवार्षिक जल प्रबंधन योजना को लेकर उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक

Faridabad/Alive News : डीसी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को अटल भूजल योजना पर एक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षक अभियंता व अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी राजीव कुमार बत्रा ने बताया कि योजना 25 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी और 8 डब्ल्यूएसपी बनाये गये थे। जिसमें से 23 पर कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गिरते भूजल स्तर का ग्राम पंचायत स्तर पर स्थाई प्रबंध करना हैं। अटल भूजल योजना केंद्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा समर्थित एक सहभागी भूजल प्रबंधन योजना हैं। इस योजना में जिला के दो विकासखंड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को चुना गया हैं। 71 ग्राम पंचायतों में अटल भूजल योजना के अंतर्गत गिरते जलस्तर पर कार्य किया जाएगा और इस योजना के अंतर्गत सभी 71 ग्राम पंचायतों का दैनिक जल खपत और गांव के लिए जल सुरक्षा योजना बनाई जाएगी।

डीसी जितेंद्र यादव ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त आईएएस केशनी आनंद अरोड़ा की अध्यक्षता में हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की दो वार्षिक जल सरक्षण योजना बनाने में सहयोग करे। जिसमें सभी पंचायतो को शामिल किया जाएगा। वह जिला कार्यान्वयन भागीदार टीम के सभी सदस्यों से समन्वय करें। सभी विभागों में ब्लाक और ग्राम स्तर पर कार्य कर रही समिति से जुड़ कर जल सुरक्षा योजना पर कार्य करें। अटल भूजल योजना के अंतर्गत फसल विविधीकरण पर कार्य किया जाएगा जो गिरते भूजल स्तर को रोकने में एक महत्वपूर्ण बिंदु का काम करेगा।

बैठक में अमित कंबोज, कार्यकारी अभियंता, डीएचबीयूएन, रमेश कुमार, डीएचओ, डॉ. अमन जीत, वी.एस., पशुपालन विभाग, जगदीश गोयल, अधीक्षक जिला परिषद, एडीसी कार्यालय; मो. असलम, एसडीओ, पीएचईडी, संगीता मल्होत्रा, टीए कार्यालय कृषि विभाग, रवि कांत यादव, एसडीओ मीकाडा, रमेश कु. मिश्रा, रेंज वन अधिकारी, कार्यालय डीएफडी, हरविंदर सिंह, एसडीओ (पीआर), जितेंद्र बेरवाल, एसडीओ, वाईडब्ल्यूएस सर्कल, आई एंड डब्ल्यूआरडी आतिश एक्का, आईईसी विशेषज्ञ अटल भूजल योजना उपस्थित रहे।