New Delhi/Alive News: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किए छात्र-छात्राओं को राहत दी है। विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम के असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डिर्जटेशन, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल, आदि जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इग्नू द्वारा मंगलवार, 4 जनवरी 2022 को जारी अपडेट के अनुसार, सभी प्रोग्राम के लिए असाइनमेंट को ऑनलाइन ऑफलाइन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 की जाती है।
इसी प्रकार, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डिर्जटेशन, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल, आदि जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 जनवरी 2022 तक बढ़ाई जाती है। इग्नू द्वारा दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, डिर्जटेशन, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल, आदि जमा करने की अंतिम तिथि को तीसरी बार बढ़ाई गई है। विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर पहले 30 नवंबर और फिर 31 दिसंबर 2021 किया था।
दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किए ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने असाइनमेंट अभी तक जमा नहीं किए हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इग्नू द्वारा दिसंबर 2021 सत्रांत परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम हाल ही में 23 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिसंबर 2021 डेटशीट के अनुसार, परीक्षाओं का आयोजन 20 जनवरी से 23 फरवरी 2022 तक किया जाएगा।