Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला शाखा फरीदाबाद एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज एनआईटी स्थित बाल भवन में निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बडखल से उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया ने बतौर मुख्य अतिथि तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मानसिंह ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री के द्वारा की गई।
उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण करवाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई है उनको मैरिज हॉल, होटल, बैंक, मॉल, सरकारी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों व बसों में जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।
टीकाकरण शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि उप मंडल अधिकारी पंकज सेतिया का फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। समाजसेवी आर पी हंस ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप भेंट किया। उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण करवाना बहुत आवश्यक है। ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सरकार द्वारा दी गई हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
जिन लोगों ने पूर्ण टीकाकरण नहीं करवाया है उन लोगों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए 1 जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर जाने की इजाजत नहीं होगी। जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई है उनको मैरिज हॉल, होटल, बैंक, मॉल, सरकारी कार्यालय तथा सार्वजनिक स्थलों व बसों में जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने का आग्रह किया।