November 24, 2024

‘नागिन’ से लेकर ‘चांदनी’ तक ये हैं वो सीरियल्स जो नए साल में देंगे दस्तक, मेकर्स ने रखा है मनोरंजन का ख्याल

New Delhi/Alive News: साल 2021 में टीवी ने दर्शकों को काफी मनोरंजन दिया। एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर में सिनेमाघर बंद थे, वहीं घर में बैठे लोगों के हाथों में टीवी सीरियल सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर थे। अनुपमा, इमली, गुम है किसी के प्यार में, उड़ारियां जैसे शोज दर्शकों की पसंद बनकर सामने आए।दर्शकों की इसी पसंद का ख्याल रखते हुए टॉप चैनल्स आने वाले साल में भी आपके मनोरंजन का ख्याल रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साल 2022 में कुछ धमाकेदार शो की शुरुआत होने वाली है। टीवी लवर्स के इंटरटेनमेंट की फेहरिस्त पहले से रेडी है तो आइए डालते हैं एक नजर:

कभी कभी इत्तेफाक से
स्टार प्लस पर नए साल में एक नया धारावाहिक शुरू होने जा रहा है, ‘कभी कभी इत्तेफाक से’। ये एक ऐसी कहानी है जिसमें केवल खुशनुमा माहौल है। सामग्री पारिवारिक है। कहीं कोई बीच में झटका देने वाली बात नहीं है। पूरे परिवार के साथ बैठकर इसे बेहिचक आप देख सकते हैं। ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ में डेलनाज ईरानी और कंवरजीत सिंह पेंटल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

चांदनी
स्टार प्लस पर एक लवस्टोरी शुरू होने वाली है ‘चांदनी’। सीरियल में एक गोरे लड़के और सांलवी लड़की की प्रेम कहानी है। इस डेली शो में तलाक, दूसरी शादी जैसे सब्जेक्ट्स को टच किया गया है। इस सीरियल में स्वाति राजपूत और अंकित सिवाच मुख्य भूमिका में हैं।

नागिन 6
साल 2022 में सबसे ज्यादा इंतजार एकता कपूर की पेशकश नागिन 6 का है। इस सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन का एक नया सीजन अगले साल जनवरी में ही शुरू होने वाला है। बीते कुछ समय में कई सितारों का नाम नागिन 6 से जोड़ा जा चुका है। इसी बीच सीरियल मेहंदी है रचने वाली स्टार शिवांगी खेडकर को भी नागिन 6 के मेकर्स ने अप्रोच किया है।

कसम तेरे प्यार की 2
कसम तेरे प्यार की कलर्स के सबसे हिट शोज में से एक था। इसलिए इसकी मेकर एकता कपूर शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहीं हैं। खबर है कि जनवरी में ही इस सीरियल की शुरुआत होगी। बता दें कि पिछले सीजन में कृतिका सेंगर और शरद मल्होत्रा ने कृतिका और रणबीर का मुख्य किरदार निभाया था।

अफलातून
सब टीवी का ये शो भी अगले साल ही शुरू होने वाला है। इसके साथ सब टीवी पर एक और सीरियल आने वाला है ‘धर्म योद्धा गरुड़’।