New Delhi/Alive News : आज 25 दिसंबर को क्रिसमस डे होने के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जंयती भी है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक स्थल ‘सदैव अटल’ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। सभी ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।
हालांकि, भारतीय राजनीति में हिंदुत्व ऐसा विषय है जिस पर हमेशा राजनीति होती रही है और हिंदुत्व की सियासत में भाजपा किसी भी और पार्टी से बहुत आगे निकल चुकी है। भाजपा की देखादेखी इस चुनाव में कांग्रेस और सपा समेत अधिकांश मुख्यधारा की पार्टियां हिंदुओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं और वे भी हिंदुत्व के रास्ते पर निकल गई है। आज शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। इस मौके पर हिंदुत्व को लेकर दिए उनके विचारों को एक बार फिर भाजपा याद कर रही हैं।