November 24, 2024

निगमायुक्त ने शहरवासियों से 31 दिसंबर को कचरा मुक्त दिवस के रूप में मनाने की अपील की

Faridabad/Alive News : नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव की मुहिम बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद “31 दिसंबर याद है ना’’ का नारा लगा 31 दिसंबर को कचरा मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाएगा। निगमायुक्त ने कचरा मुक्त दिवस मे सभी के द्वारा श्रम दान देने की अपील की है और शहरवासियों से अपने-अपने गली-मौहल्लों, दुकानों के आस-पास सफाई का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर तक शहर के प्रत्येक गली-वार्डो-मौहल्लों आदि से कचरे की जो भी शिकायत फरीदाबाद 311 एप्प पर आएगी उन सभी शिकायतों को नगर निगम द्वारा समाधान करवा दिया जाएगा और 31 दिसम्बर से पहले शहर को कचरा मुक्त बनाना है।

निगमायुक्त ने प्रत्येक शहरवासी को 30-31 दिसम्बर को अपने-अपने वार्ड/ स्कूल/ मोहल्ले/ ब्लॉक/ इत्यादि को कचरा मुक्त बनाने में श्रमदान करने के लिये कहा और फरीदाबाद का हर एक निवासी इस अभियान से जुड़े। शहर के किसी भी क्षेत्र में कही न कही अपने आस पास सफ़ाई करवा कर कचरा अधिकृत गाड़ी में डलवाएं। साथ ही साथ स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद सफाई अभियान के लिए अपने साथ वालंटियर्स तैयार कीजिये जो कही न कही किसी न किसी एरिया को अडॉप्ट कर उसकी सफाई उस दिन जरूर करवाएं