November 15, 2024

सूरजकुंड रोड बदहाल, आखिर कब सुधरेंगे हालात

आधा दर्जन कॉलोनी के लोग परेशान

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की सडकें इन दिनों आमजन के बीच परेशानी का कारण बनी हुई है। अनखीर चौक से सूरजकुंड तक जाने वाली सड़क बदहाल है। इस सड़क पर अनगिनत गड्ढें हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। काफी समय से सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। सड़कों की खराब स्थिति के कारण वाहन चालकों सहित पैदल पद यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है।

दरअसल, अनखीर चौक से सूरजकुंड की तरफ जाने वाली यह सड़क शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है। यह सड़क अनखीर चौक से शुरु होकर सिद्धदाता आश्रम, ग्रीन फील्ड कॉलोनी होते हुए सूरजकुंड चौक तक जाती है। यहां सड़क से चार्मवुड विलेज, लेकवुड सिटी सहित कई टॉवर्स भी लगते है और यहां के लोगों के लिए यह सड़क लाइफलाइन की तरह काम करती है।

आपको बता दे कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी की सामने की सड़क बिल्कुल खराब हो चुकी है। यहां सड़कों पर गड्ढों के साथ- साथ गिट्टियां भी बिखरी हुई है जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों की स्पीड को नियंत्रित रखने के लिए बनाए गए ब्रेकर की स्थिति भी यहां खराब है। सिद्धदाता आश्रम की सामने वाली सड़क पर ब्रेकर साइड से टूटे हुए है जिससे लोग साइड से निकलने के चक्कर में दुर्घटना का शिकार हो जाते है। लंबे समय से शहर की सड़कें अपनी बदहाली पर आसूं बहा रही हैं लेकिन गहरी नींद में सोए नगर निगम और पीडब्लयूडी के अधिकारियों को इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

क्या कहना है लोगों का
सड़क की स्थिति काफी खराब है। यहां से गुजरने में काफी दिक्कत होती है। जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत होनी चाहिए।
संजय, लक्कड़पुर।

सड़क पर गिट्टियां काफी ज्यादा है जिसकी वजह से कभी- कभी गाडियां स्लीप भी हो जाती है और होती भी है। सड़क का निर्माण होना चाहिए।राजेश, इरोज।

सड़क पर गड्ढों की वजह से काफी दिक्कत होती है। सड़क का निर्माण जल्दी होना चाहिए।
-मनोज, दयालबाग।

क्या कहना है अधिकारी का
अनखीर चौक से सूरजकुंड की तरफ जाने वाली सड़क का पेचवर्क होना है। एनजीटी के आदेशों की वजह से पेचवर्क का काम रुका हुआ है, एस्टीमेट तैयार किया जा चुका है, जैसे ही छूट मिलती है काम शुरु हो जाएगा।

प्रदीप संधू, एक्सईएन, पीडब्लयूडी।