Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों पर पीएमओ की नजर होगी। स्मार्ट सिटी ने 31 दिसंबर तक सभी कैमरे चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पूरे शहर में 143 जगहों पर करीब 1500 कैमरे लगाने हैं। शहर के अंदर सभी जगह पर कैमरे लगा दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक 129 कैमरों की लोकेशन को लाइव कर दिया गया है। इनकी पिक्चर सेक्टर-20ए स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आने लगी है। लेकिन, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुछ जगह कैमरे लगाने काम जारी है। इसके तहत सराय ख्वाजा से लेकर बल्लभगढ़ चौक तक उच्च क्षमता के 110 कैमरे लगाए लगाए जाने हैं।
इन कैमरों की मदद से हाईवे पर तेज गति से वाहन चलाने और आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों पर पीएमओ कार्यालय नजर रखेगा। शहर में 143 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इनमें से 129 जगह कैमरे लगा दिए गए हैं।