Chandigarh/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वह अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या haryanatet.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीयन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 को ली जाएगी। यह परीक्षा कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के प्राथमिक शिक्षक, कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के लिए स्नातकोत्तर टीजीटी शिक्षकों के लिए ली जा रही है।
परीक्षा के प्रवेश पत्र पर उम्मीदवार का नाम, पंजीयन क्रमांक, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, विषय कोड और परीक्षा केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र लेकर पहुंचें, बिना इसके उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
उम्मीदवार सबसे पहले एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.in पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें। सभी जरूरी जानकारियों को भरें और लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।आपका प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा। इस पर दिए गए सभी जरूरी दिशानिर्देशों को पढ़ लें।
प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट भी निकलवा लें। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उन्हें प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने में समस्या भी आ सकती है। इस लिए सभी अपना प्रवेश पत्र जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों का परीक्षा के समय पालन करें।