November 24, 2024

बल्लभगढ़ बाईपास से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल तक बनेगी फोर लेन की सड़क, लोगों को मिलेगी सहूलियत

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के लोगों के लिए आवागमन सुगम होने वाला है। सिंगल लेन की सड़क को अब हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) फोर लेन का बनवाने जा रहा है। इस पर करीब 57.19 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस सड़क से औद्योगिक नगरी के लोगों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे पर जाना आसान होगा।

दरअसल, शहर से केजीपी या केएमपी पर जाने के लिए लोगों को दिल्ली-मथुरा एक्सप्रेसवे से पलवल जाना पड़ता है। इसके बाद मानेसर या गाजियाबाद की ओर जा पाते हैं। अन्य सहायक सड़कें संकरी या टूटी हुई हैं। इसमें एक सड़क बल्लभगढ़ बाईपास से मोहना-छायंसा होते हुए केजीपी तक जाती है। सड़क टूटी और सिंगल लेन का होने के कारण वाहन चालक इसका प्रयोग कम ही करते हैं।

सड़क कई जगहों पर जलभराव की समस्या रहती है। ऐसे में एचएसआईआईडीसी सात मीटर चौड़ी सड़क को अब 14 मीटर यानी फोन लेन का बनाने जा रहा है। योजना के अनुसार, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित न हो।

जानकारी के मुताबिक बल्लभगढ़ में इंटरचेंज से मोहना-छायंसा होते हुए केजीपी तक फोर लेन की सड़क बनाई जाएगी। इससे लोगों को यदि गाजियाबाद की ओर जाना होता तो उन्हें पलवल के बजाय सीधे मोहना होते हुए केजीपी पर सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और जाम में जूझना नहीं पड़ेगा। उन्हें एक विकल्प मिल जाएगा और हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा।

दिल्ली से सोहना तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़नेे का काम चल रहा है। ऐसे में बल्लभगढ़ में इंटरचेंज पर इस रोड को जोड़ा जाएगा। इससे लोग पलवल जाने के बजाय बीच से ही केजीपी पर जा सकेंगे। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेजी से कार्य चल रहा है। यह दिल्ली से फरीदाबाद-बल्लभगढ़ होते हुए केएमपी और आगे जाकर सोहना में एक्सप्रेसवे के मेन कॉरिडोर से जुड़ जाएगा।