January 24, 2025

नगर निगम आयुक्त ने स्वच्छता अभियान को लेकर आईसीएआई के सदस्यों के साथ की बैठक

Faridabad/Alive News : आयुक्त नगर निगम ने स्थानीय इंडियन इन्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सदस्यों के साथ एक बैठक की। आईसीएआई के सभी सदस्यों ने ’’स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद’’ के तहत निगमायुक्त के द्वारा किए जा रहे जा रहे समर्पित और ईमानदार प्रयासों के लिए भरपूर प्रशंसा की और निगमायुक्त का स्वागत किया।

निगमायुक्त ने फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर आईसीएआई के सदस्यों को विस्तार से अवगत कराया और चर्चा की। आईसीएआई के सदस्यों ने बताया कि फरीदाबाद और पलवल के क्षेत्र में उनके लगभग 2500 सदस्य हैं और उनके सदस्य निगम के सभी 40 वार्डों में स्वच्छता और ठोस कचरे के पृथीकरण के बारे में घर-घर जागरूकता लाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इन वार्डों में अपनी पेशेवर सेवाएं भी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इस पर निगमायुक्त ने आईसीएआई के सदस्यों से अनुरोध किया कि वार्ड समितियों की विभिन्न गतिविधियों को मजबूत करने के लिए आईसीएआई प्रत्येक वार्ड के लिए एक चार्टड एकाउंटेंट को वार्ड समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त करें। इसके अतिरिक्त पिछले पांच वर्षों के संपत्ति कर प्राप्तियों, निगम के बैंक खातों की लेखा परीक्षा, निगम मानव संसाधनों का उचित उपयोग आदि के लिए नगर निगम में अपने सदस्य नियुक्त करते हुए सहयोग प्रदान करें। जिस पर आईसीएआई के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।