Faridabad/Alive News : सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने जिला उपायुक्त के साथ वीसी करके जिला स्तरीय गीता महोत्सव के बेहतरीन दिशा निर्देश दिए। प्रदेश के सभी जिलों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 12-14 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। गीता जयंती महोत्सव पर प्रदेश में एक साथ 48 कोस तीर्थ पर और 164 स्थानों पर 14 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे दीप उत्सव भी मनाया जाएगा।
जबकि कुरुक्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75वें स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव में सभी से जनसहयोग की अपील भी की जा रही है। जिला भर में गीता जयंती महोत्सव जनसहभागिता के सिद्धांत पर आयोजित हो रहा है। गीता जयंती महोत्सव पर जिला में प्रदर्शनी, नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता श्लोक उच्चारण, गीता हवन एवं पाठ का भी आयोजन होगा। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
विडियों कान्फ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम पंकज सेतिया, सीटीएम पुलकित मल्हौत्रा, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।