Faridabad/Alive News: हथौड़ा कांड में फरार चल रहे तीसरे और मुख्य आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने फतेहपुर चंदीला से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान फतेहपुर चंदीला निवासी सचिन के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी सचिन प्रदीप के मामा का लड़का है। सचिन ने ही हवाई फायरिंग की थी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने हथौड़ा कांड में जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे आरोपी सचिन को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को फरीदाबदा के गांव फतेहपुर चंदीला गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन ने पीड़ित मनीष को जमीन पर लेटा कर पकड़ रखा था। लोगो में डर बैठाने के लिए सचिन ने ही हवाई फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गया था।
वारदात के संबंध में थाना एनआईटी में आरोपी ललित, प्रदीप और सचिन के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार से फायरिंग करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि आरोपी रेलवे से उतरने वाली सीमेंट का वितरण का कार्य करता है। आरोपी प्रदीप, ललित और सचिन को आज अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी।