January 23, 2025

पलवल डोनर्स क्लब ने एमएसएमई अभियान यात्रा का किया स्वागत

Palwal/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय 12 दिवसीय राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान यात्रा का आयोजन कर रहा हैं । केन्द्रीय मंत्री नारायण तातू राणे ने झंडा दिखा कर अभियान की शुरुआत की। पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने पलवल में पहुँचने पर यात्रा का स्वागत किया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे उप निदेशक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा का मुख्य उदेश्य आम आदमी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्धारा चलायी जा रही योजनाओं के बारें में जागरुक करना हैं। इस अवसर पर प्रवीण धुर्वे, मंजरी कुमारी, अमीलाल, रुद्र नारायण, विकल्प, सतीश चंद, सुधीर, राजीव, दिलिप, मनोज, विशाल, विवेक कुमार, मनीष कुमार, आदि भी उपस्थित थे