Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर -12 खेल परिसर के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के मैदानों में किया गया। यह प्रतियोगिता 27 से 30 नवंबर तक आयोजित हो रही है। जिसमें ज़िले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं।
इसी कड़ी में तिगांव रोड स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल सेक्टर 86, फ़रीदाबाद की छात्राओं ने अंडर-17 खो-खो प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम में शामिल भूमिका, प्राची, सिम्पी, जिया, भारती, कशिश, सोफिया, नैन्सी व सेजल ने शानदार प्रदर्शन किया।
स्कूल के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता, प्रिसिंपल बीनू शर्मा, उप प्रधानाचार्य बबीता समेत अन्य स्टाफ के सदस्यों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में और शानदार प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि हार-जीत कोई महत्व नहीं रखती, इसमे खिलाड़ियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। खिलाड़ियों को अपने खेल में रह गई कमियों को सुधार कर आगे की सीख लेनी चाहिए।