November 29, 2024

उपायुक्त ने बीके अस्पताल में नवनिर्मित अस्थाई अस्पताल का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने शनिवार को बीके नागरिक अस्पताल में बनाए जा रहे 96 बेड के अस्थाई अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी कमियां रह गई है उन्हें तुरंत पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को सीएसआर के तहत बनाया गया है। इस 96 बेड के अस्पताल में प्रत्येक कंटेनर में 6 बेड लगाए गए हैं और 2 एसी व चार पंखों की व्यवस्था भी की गई है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन पॉइंट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने अस्पताल का दौरा करते हुए प्रत्येक व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल शुरू करने में जो भी कमियां रह गई हैं उन्हें तुरंत पूरा किया जाए ताकि जल्द से जल्द इसका उद्घाटन करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में हम व्यवस्थाओं की कमी झेल चुके हैं। ऐसे में हमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। उन्होंने इसके पश्चात बीके अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उनके साथ सीएमओ डॉ विनय गुप्ता सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।