December 26, 2024

विश्वविद्यालय में अंतर कालेज योग प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा अंतर कालेज योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कालेजों के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कालेज के योग विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलपति राज नेहरू तथा कुलसचिव डाॅ. एसके गर्ग ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है।

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण कार्यालय द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. लखविन्दर सिंह तथा खेल समन्वयक डाॅ. शैलेंद्र गुप्ता की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता का संचालन योगाचार्य कुलदीप रावत एवं खेल अधिकारी डाॅ. सुनीता को किया, जिसमें प्रतिभागियों ने जल षटकर्म एवं शीतक्रम जैसी विभिन्न योगिक क्रियाओं के साथ-साथ कपालभाति व मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योग आसानों का प्रदर्शन किया।

पुरुष एवं महिला एकल वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कालेज फार स्किल डेवलेपमेंट के योग विषय के विद्यार्थियों ने दबदबा रहा। पुरुष श्रेणी में कम्युनिटी कालेज के संजय ने पहला व हर्ष ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह विश्वविद्यालय के रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

महिला श्रेणी में कम्युनिटी कालेज की अंजलि विजेता रही। दूसरे स्थान पर विश्वविद्यालय की हिमांशी तथा कम्युनिटी कालेज की क्षमा ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर विश्वविद्यालय की प्रीति रही। निदेशक युवा कल्याण डाॅ प्रदीप डिमरी, प्रो. मनीष वशिष्ठ तथा खेल समन्वयन शैलेंद्र गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।