January 16, 2025

11 दिसंबर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा के विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना में जिला न्यायालय परिसर में आगामी 11 दिसंबर 2021 को नेशनल लोक अदालत लगाई जाएगी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इस लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों को दोनों पक्षों की आपसी सहमति के फलस्वरूप निपटाने के उद्देश्य से शामिल किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी संबंधित लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने समय एवं धन की बचत करने के उद्देश्य से इस नेशनल लोक अदालत में अपने लंबित केसों को निपटवाने के उद्देश्य से शामिल करके इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं।