April 16, 2025

हरियाणा: सरकार ने जस्टिस एसएन अग्रवाल के कार्यकाल को दो माह के लिए बढ़ाया

Chandigrh/Alive News : सीएम मनोहर लाल ने बसताड़ा टोल प्लाजा प्रकरण की जांच कर रहे जस्टिस एसएन अग्रवाल का कार्यकाल मनोहर लाल सरकार ने दो माह के लिए बढ़ा दिया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 25 सितंबर को आयोग गठित कर जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए एक माह का समय दिया था। लेकिन आयोग की सेवा शर्तें 11 अक्तूबर को तय की गईं, इसलिए जांच 12 अक्तूबर से शुरू हो पाई। सरकार ने 24 अक्तूबर तक एक महीना मानते हुए आयोग का कार्यकाल 25 अक्तूबर से लेकर 24 दिसंबर तक बढ़ाया है।