January 24, 2025

एक्सिस बैंक और व्यापार मंडल ने लोन मेले का किया आयोजन

Faridabad/Alive News : वीरवार को एनआईटी शाखा स्थित एक्सिस बैंक और व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से प्रयास लोन मेले का आयोजन किया। इस दौरान एक्सिस बैंक लोन मेले का उद्घाटन व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया ने दीप जलाकर किया गया। यह एक्सिस बैंक की ओर से व्यापारी भाइयों को सस्ता, सरल और तत्काल लोन उपलब्ध कराने का पहला कदम माना जा रहा है, आज एक्सिस बैंक के द्वारा लोन मेला का शुभारंभ पर प्रधान राजेश भाटिया संग उपप्रधान अमर बजाज, चेयरमैन वेद प्रकाश कुकरेजा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, सह कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, संयुक्त सचिव गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, संदीप भाटिया, पवन भाटिया, विशाल भाटिया इत्यादि बैंक अधिकारी अमन श्योरन (ब्रांच मैनेजर) व सुनील मल्होत्रा (फरीदाबाद जोन मैनेजर) के साथ शाखा में मौजूद रहे।