January 24, 2025

उपायुक्त ने आमजन से प्रस्तावित कलैक्टर रेटों पर मांगे सुझाव

Palwal/Alive News : उपायुक्त कृष्ण कुुमार ने बताया कि वर्ष 2022 के लिए कलैक्टर रेट का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन से इन प्रस्तावित कलैक्टर रेटों के ड्राफ्ट पर ऐतराज व सुझाव मांगे गए हैं। इसलिए जिला की सभी तहसीलों की प्रस्तावित रेट के ड्राफ्ट को राजस्व विभाग की वैबसाइट अथवा पोर्टल पर अपलोड करवा दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति इन प्रस्तावित कलैक्टर रेटों पर कोई ऐतराज या सुझाव देना चाहता है तो वह आगामी 30 नवंबर 2021 तक संबंधित तहसील के कार्यालय अथवा एसडीएम कार्यालय और जिला की वैबसाइट www.palwal.gov.in पर अपने ऐतराज व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है।