Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सरकारी विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों में चयन समिति के अध्यक्ष अब कुलपति होंगे। 2 सदस्य आयोग से एक सरकारी प्रतिनिधि व एक विवि से रहेगा। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने दी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग पत्र भेजे गए हैं और सभी स्कूल 1 दिसंबर से पूरी सुरक्षा के साथ पूरे समय के लिए खोले जाएंगे। साथ ही मिड डे मील एक जनवरी से स्कूलों में वितरित किया जाएगा।
डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर स्कूलों में फॉगिंग करवा दी गई है। अध्यापकों को सुरक्षा के निर्देश भी दे दिए गए हैं। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो उसका समाधान करेंगे। डेंगू, कोविड की तरह की बीमारी नहीं है। कॉलेज में दाखिलों के लिए पोर्टल 22 नवंबर तक खोल दिया है। जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।