November 18, 2024

जिला में प्रस्तावित कलेक्टर रेट सर्वे रिपोर्ट को लेकर मीटिंग आयोजित

Faridabad/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने कहा कि जिला में सभी तहसीलों, उप तहसीलों के कॉलोनी क्षेत्र के कलैक्टर रेटों का आंकलन करने व निर्धारित करने के लिए मंगलवार को नोडल अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। अतिरिक्त उपायुक्त कर्यालय में आयोजित की गई मीटिंग में सभी तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में कलैक्टर रेट बढ़ाने को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान बड़खल व फरीदाबाद तहसील क्षेत्र में 10 से 12 प्रतिशत कलैक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा अन्य तहसील व सब तहसील क्षेत्र में किसी भी तरह का कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं रखा गया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कलैक्टर रेट को लेकर के लिए तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार रात को जिला प्रशासन की वेबसाईट पर डाल दी जाएगी।

इस पर अगले 15 दिनों में दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने मीटिंग में सभी तहसीलों व सब तहसीलों में कलैक्टर रेट की तैयार रिपोर्ट पर क्रमशः चर्चा की। मीटिंग में एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, डीडीपीओ राकेश कुमार, डीआरओ सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।