January 10, 2025

कैबिनेट मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र सहित बल्लभगढ़ वासियो को दी बड़ी सौगात

Faridabad/Alive News : हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में बल्लभगढ़ वासियो को पौने तीन करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात दी और कहा कि बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करके ही दम लूंगा। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लगभग 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के हाथों से नारियल तुड़वा कर लड्डूओ से मुंह मीठा करवा कर शुभारंभ किया।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार में विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विकास कार्यो के शिलान्यास के मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ सेक्टर- 25 से सेक्टर- 55 को जोड़ने के लिए गुड़गांव नहर बुर्जी संख्या 12000 से 13700 बाई तरफ तक एक नई सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। यह सड़क करीब 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी इस सड़क के बनने से बल्लबगढ सोहना फ्लाईओवर से लेकर सेक्टर-55 तक लगने वाला जाम भी दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का लाभ बल्लभगढ़ वासियों के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी होगा। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये धनराशि की लागत आएगी।

इसके अलावा परिवहन मंत्री आनंद शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र में ही करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड का भी शिलान्या किया।उन्होंने कहा कि इस रोड के बनने से पहले यहां गन्दे पानी की निकासी के लिए लाइन भी डाली जाएगी ताकि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भविष्य में गंदे पानी की निकासी और सड़क की तरफ से परेशानी न आये।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने उद्योगपतियों से बातचीत करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले 2 साल में सड़क सीवर, पेयजल जैसी समस्याओं को जड़मूल से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां भी सड़कें बनाई जा रही हैं वहां पर सीवर लाइन भी डाली जा रही हैं।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहर वासियों को सौगात देते हुए बल्लभगढ़ की सूबेदार कॉलोनी में करीब 15 लाख रुपये धनराशि की लागत से डाले जाने वाली 18 इंची सीवर लाइन का भी शिलान्यास किया। यह सीवर लाइन वार्ड 38 और वार्ड 40 की लाइफ लाइन है। इसके अलावा सेक्टर-3 में 60 गज की पॉकेट के अंदर लगभग 12 लाख 50 रुपए की लागत से तीन पार्कों के जीर्णोद्धार के कार्यो का शिलान्यास किया।

इस मोके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें जल्द हल करवाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। सेक्टर-3 की 60 गज की पॉकेट में मकान नंबर 305 और मकान नंबर 321 के अलावा वृद्ध आश्रम के सामने वाले पार्को का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नए साल 2022 में बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र चली हुई बड़ी परियोजनाओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से बल्लभगढ़ का लघु सचिवालय, महिला कॉलेज, ऑडिटोरियम शामिल है। इसके अलावा गुडगांव कैनाल पर बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल को भी नए साल के मौके पर जनता को समर्पित किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पार्षद हरप्रसाद गोड़, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, योगेश शर्मा, सतवीर शर्मा, पारस जैन, प्रताप भाटी, लखन बैनीवाल, ललित पराशर सहित कालीनों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।