January 10, 2025

चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने चोरी के आरोप में 2 शातिर चोरों को प्याली चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अमित तथा वसीम है जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ एरिया के रहने वाले हैं। आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर हैं जिन्होंने इससे पहले थाना कोतवाली एरिया में एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा आरोपियों ने सूरजकुंड थाना क्षेत्र से मोबाइल फोन चोरी किया था।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को थाना मुजेसर में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे में चोरी की मोटरसाइकिल सहित प्याली चौक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए छीना झपटी व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इससे पहले आरोपी अमित के खिलाफ वर्ष 2018 में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं आरोपी वसीम के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 5 मुकदमे पुलिस थाना सदर बल्लभगढ़ के शामिल है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।