New Delhi/Alive News : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 516 नए केस मिले हैं। वहीं इस दौरान 501 लोगों की मौत हुई है। यह पिछले दिन हुई 340 मौतों के मुकाबले करीब 50 फीसदी ज्यादा है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 38 लाख के पार जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है। इसका असर यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 416 पर आ गई है, जो कि 267 दिन में सबसे कम है। वहीं, ओवरऑल रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पहुंच गया, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।