September 30, 2024

नहाए खाए से सूर्योदय अर्घ्य तक कई विधियों से भक्त करते है मां की उपासना : विजय प्रताप

Faridabad/Alive News : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने नवादा कॉलोनी, बौद्ध विहार पार्क, पटेल चौक, 3 नंबर पुलिया एवं भोजपुरी अवधी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि नहाए खाए से लेकर उष्ण सूर्य अर्घ्य तक कई विधियों से मां की उपासना होती है। महापर्व छठ पर व्रत रखकर सच्चे मन से सूर्य देव की पूजा करने से छठी मैया अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती है।

विजय प्रताप ने कहा कि 4 दिन तक चलने वाले इस त्योहार की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाए खाए से होती है। पंचमी को खरना और सष्टी को छठ पूजा और सप्तमी में उषा अर्घ्य दिया जाता है। इस दौरान विधि अनुसार भक्त द्वारा पूरी श्रद्धा से छठ पूजा करने से संतान प्राप्ति, संतान सुरक्षा सुखमय जीवन की प्राप्ति होती हैं। छठ पर्व प्रवासी समाज के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है। पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। विजय प्रताप ने बताए कि छठ पूजा में महिलाएं अरे सुहाग और संतान के मंगल कामना के लिए 36 घंटो का निर्जला व्रत रखती हैं।

विजय प्रताप ने इस दौरान भोजपुरी अवधि समाज के कार्यक्रम में 5100, पूर्वी सेवा समिति को 11 हजार रुपये, नवादा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में 18 हजार रुपये, पटेल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में 11हजार रुपये एवं 3 नंबर पुलिया पर आयोजित कार्यक्रम में 11हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर उनके साथ पार्षद राकेश भड़ाना, पार्षद संदीप भारद्वाज, पूर्व पार्षद योगेश ढींगरा, पूर्वी सेवा समिति के प्रधान सुनील कुमार, उपाध्यक्ष गौतम देशवाल, डॉक्टर देव, महासचिव धर्मनाथ प्रसाद, अच्छेलआल, जोगिंदर कुमार, राहुल सिंह, राजकुमार, ए के गोस्वामी, अनिल यादव, ओमप्रकाश गौड़, बी के पांडे, राकेश पंडित, अवधेश अप्पू, डॉक्टर संदीप मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।