January 23, 2025

गांव नगला भीकू व दूधौला में हरियाणा सरकार की नीतियों का किया प्रचार

Palwal/Alive News: विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत बुधवार को गांव नगला भीकू में बाल्मीकि समाज के प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अम्बेडकर चौपाल पर तथा गांव दूधौला में समाजेवी रूपसिंह की अध्यक्षता में हरीजन चौपाल पर धर्मवीर सिंह लीडर भजन पार्टी ने अपनी पूरी यूनिट के साथ मांगेराम, मुकुटलाल, महेश कुमार के साथ गीतों भजनों से गांव नगला भीकू व दूधौला में हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं, जनकल्याणकारी व विकासात्मक कार्यों का प्रचार किया गया।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियों द्वारा हरियाणा सरकार की नीतियों, योजनाओं, जनकल्याणकारी व विकासात्मक कार्यों का प्रचार-प्रसार करवाते हुए जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान आगामी 08 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा। भजन मंडली अपनी गायन शैली से जन-जन को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत करा रही है।