February 24, 2025

एहसान कुरैशी ओखला विधानसभा से पर्यवेक्षक नियुक्त

Faridabad/Alive News: दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली से कांग्रेसी सांसद एवं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने फरीदाबाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एहसान कुरैशी को ओखला विधानसभा से निगम चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

इस मौके पर एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने एहसान कुरैशी का बुके देकर स्वागत किया है। एहसान कुरैशी ने कहा कि वह कांग्रेस हाईकमान के आभारी हैं तथा मिली इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।