January 22, 2025

मुरली राज कल्याण समिति ने रक्त दान शिविर लगाया

Faridabad/Alive News 28 April : आज सैक्टर 8 महाराणा प्रताप भवन में मुरली राज कल्याण ने रक्त दान शिविर श्रीमति नीलम खुराना की अध्यक्षता में लगाया जिसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी वासदेव अरोड़ा ने किया । इस मौके पर समाज सेवी तेजिन्द्र टन्डन,वी के शास्त्री , हरीश चन्द्र आज़ाद,रेडक्रास सौसाईटी से डी आर शर्मा,अरविन्द गुप्ता,बिजेन्द्र गौड़,अनिल खुराना ,प्रेम कालड़ा व डिम्पल खुराना विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

1 (3)

वासदेव अरोड़ा ने कहा रक्त दान महादान है और एक व्यक्ति का दान किसी हुआ रक्त कई लोगों को जीवन दान देता है । हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि समाज की सबसे अहम सेवा इस तरह के शिविर लगाने से होती है जिससे किसी इंसान को जीवन मिलता है इसके लिये उन्होने मुरली राज कल्याण समिति के कार्य को सराहा । समाजसेवी तेजिन्द्र टंडन ने कहा कि समाज इस तरह की संस्थाओं के कार्य करने वाली संस्थाओं से चलता है जिससे समाज के प्रति सेवा की भावना जागृत होती है । रेडक्रास सौसाईटी से डी आर शर्मा ने भी मुरली राज कल्याण संस्था की कर्याकारीणी की सराहना की ।

अंत में समिति की अध्यक्षता श्रीमति नीलम खुराना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए उन्हे सम्मानित किया ।