November 18, 2024

तिकुनिया कांड : आशीष मिश्र की तीसरी बार जमानत हुई ख़ारिज, 15 नवंबर को होगी सुनवाई

Lucknow/Alive News : तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी तीसरी बार खारिज हुई है। अब अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। आशीष मिश्र, लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 15 नवंबर को होगी। इसके साथ ही अब सभी आरोपियों की दिवाली जेल में ही होगी।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार तिकुनिया कांड में पहली बार एक साथ तेरह हत्यारोपी सीजेएम अदालत में पेश हुए, जिन्हें अगले 14 दिन यानी 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक विवेचक विद्याराम दिवाकर की ओर से केस डायरी पेश करते हुए बताया गया कि अभी जांच पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए पंद्रह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी जाए। इस पर सीजेएम चिंताराम ने सभी तेरह हत्या आरोपियों की न्यायिक हिरासत 16 नवंबर तक आगे बढ़ाते हुए विवेचक को जांच करने के लिए अधिकृत किया है।

अब इस मामले में आशीष पांडेय और लवकुश राना आशीष मिश्र मोनू अंकित दास, सभासद सुमित जायसवाल, नंदन सिंह बिष्ट, सत्यम त्रिपाठी, शिशुपाल धर्मेंद्र सिंह, रिंकू राणा, मोहित त्रिवेदी, लतीफ उर्फ काले, और शेखर भारती को 16 नंवबर के लिए जेल में रखने के लिए सीजेएम ने आदेशित किया है।

हालांकि आशीष पांडेय, लवकुश और आशीष मिश्र मोनू की जमानत अर्जी पर सुनवाई तीन नवंबर को जिला जज मुकेश मिश्र की अदालत में लगी हुई थी, जिसकी सुनवाई आज भी टल गई।