February 25, 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रुप में मनाया

Faridabad/Alive News: एनएचपीसी लिमिटेड, भारत सरकार की अग्रणी जलविद्युत कंपनी नें सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ देशभक्ति की भावना के साथ 31 अक्टूबर को अपने निगम मुख्‍यालय एवं सभी क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और इकाइयों में मनाया।

एनएचपीसी के सीएमडी ए.के. सिंह ने निगम मुख्‍यालय, फरीदाबाद में एनएचपीसी कार्मिकों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के लिए शपथ दिलाई।

एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कार्मिकों ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर देशभक्ति की भावना के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।