May 8, 2024

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से की स्कूलों को स्थाई करने की मांग

Faridabad/Alive News: “बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन” के अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मिलने उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में पहुंचा। उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग की गई कि हरियाणा प्रदेश के अंदर जो पिछले 2020 -22 वर्षों से अस्थाई वर्ष मान्यता प्राप्त के जो स्कूल चले आ रहे हैं उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से वर्ष 2021-22 का अभी तक एक्सटेंशन जारी नहीं किया गया है। जिस पर शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया की जल्दी ही इस वर्ष का एक्सटेंशन जारी कर दिया जाएगा।

बता दें, कि ‘बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन’ ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री से प्रमुख मांग यह भी रखी कि हर वर्ष के चक्र को खत्म करने के लिए शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, व हरियाणा सरकार एक कलम से हरियाणा के सभी अस्थाई स्कूलों को स्थाई कर दे। इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र सेन शर्मा ,भरत शर्मा, वीपी गोयल ,आर एस मावी, टीकाराम शर्मा व सुरेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।