November 17, 2024

श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेन्शन धर्मशाला में सर्वजाति विवाह का आयोजन

Faridabad/Alive News : श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेन्शन (सर्वजाति विवाह समिति) के सौजन्य से अशोका इन्केलव सराय ख्वाजा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में गरीब व जरूरतमंद परिवारों के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का पहला सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मा. जगदीश चन्द्र अग्रवाल ने श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेशन के संरक्षक समूह के सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ उद्योगपतियों रमेश गर्ग, मदन लाल  जिंदल, विनोद कुमार गर्ग, विजय अग्रवाल, सुनील गोयल के साथ मिलकर भावी दम्पतियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेन्शन  के प्रधान देवेन्द्र अग्रवाल देबू ने समारोह में पहुंचने पर अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेन्शन  द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में गरीब व जरूरतमंद व्यक्तिगत परिवारों की यथासंभव यथाशक्ति मदद करने के लिए वैश्य समाज के प्रबुद्ध, बुद्धिजीवि एवं वरिष्ठ उद्योगपतियों के सामूहिक सहयोग से श्री महाराजा अग्रसैन फाउडेन्शन का गठन किया गया है। इसके साथ साथ श्री महाराजा अग्रसैन द्वारा बनाये गये सिद्धांतों से समाज की आने वाली युवा पीढी को परिचित कराना और उन्हें भी समय समय पर समाजहित के कार्यो में भागीदार बनाना संस्था का मुख्य उददेश्य है।  देवेन्द्र अग्रवाल ने उपरोक्त सभी का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी समाजहित के कार्यो में उनका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।  इस मौके पर मुख्य रूप से तिगांव के विधायक ललित नागर, बसपा नेता गिर्राज शर्मा, समाजसेवी ब्रहमप्रकाश गोयल, जगदीश चन्द अग्रवाल, युगल मित्तल, बाबा रामकेवल आदि गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Debu 1

 कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के उपप्रधान सोनू गोयल, अनुराग गुप्ता, सोनू मंगला, पंकज गर्ग, नितिन बिंदल, जितेन्द्र गोयल, महासचिव मुकेश अग्रवाल, धीरज गोयल, अंकित गोयल, दीपक गर्ग, सचिव जितेन्द्र गर्ग, विनोद मगला, महेश पारीफ, दिनेश अग्रवाल, विनोद गिरी, सिद्ध गर्ग ठण्डीराम, हिमांशु गर्ग, सौरभ अग्रवाल, सचिन मंगला, आदि ने अपना अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है साथ ही पंजीकरण सहयोगी के रूप में अपने कार्य को बखूबी निभाने में बिट्टू बर्तन भण्डार, कुंजीलाल बंसल पथवारी मंदिर, हुकुम बंसल, विजय बंसल, महेश वूल हाऊस, ऊषा देवी, तेजपाल गर्ग, किशनचंद प्रधान, जे के इलेक्ट्रिक्ल्स, राज कुमार व श्री श्याम भोजनालाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका संस्था आभार मनाती  है।