Faridabad/Alive News: एनएचपीसी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की ‘मिनी रत्न’ श्रेणी उद्यम ने 21 अक्टूबर को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को 249.44 करोड़ रुपए के अंतिम लाभांश का भुगतान किया। लाभांश भुगतान की बैंक ऍडवाईस आर.के. सिंह को ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी द्वारा 26 अक्तूबर 2021 को आलोक कुमार, सचिव (विद्युत), एस.के.जी. रहाटे, अपर सचिव जैसे गणमान्य की उपस्थिति में प्रस्तुत की गई।
एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार को 526.53 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। इसके अतिरिक्त, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 890.85 करोड़ के अंतरिम लाभांश का भुगतान 05 मार्च, 2021 को किया गया था। इस तरह वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1140.28 करोड़ रूपए का कुल लाभांश प्रदान किया गया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 जून 2021 को हुई अपनी बैठक में 0.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित मूल्य के 3.50 प्रतिशत की दर से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश की थी जिसे 29 सितंबर, 2021 को सम्पन्न वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त, 1.25 रुपए प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित मूल्य के 12.50 प्रतिशत की दर से 05 मार्च 2021 को अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया था ।