February 25, 2025

लखबीर की हत्या से पहले का वीडियो हुआ वायरल, मचा हड़कंप

Chandigarh/Alive News : लखबीर सिंह की बर्बरतापूर्वक हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक निहंगों के पूछे जाने पर 30-30 हजार रुपये दिए जाने की बात स्वीकार करता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो के मुताबिक युवक एक मोबाइल नंबर की भी जानकारी दे रहा है। जिसे वहां खड़े लोग नोट करने की बात कह रहे हैं। वीडियो युवक के हाथ-पैर काटे जाने से पहले का है। हालांकि युवक के चेहरे, हाथ व पैरों से खून बहता दिख रहा है। वीडियो की सच्चाई का पुलिस पता लगाएगी। 15 अक्तूबर को लखबीर की बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्याकांड से संबंधित कुछ वीडियो लगातार वायरल हुए थे, जिनमें युवक के हाथ व पैर काटे हुए दिखाई दिए थे।

पहले वायरल वीडियो में युवक का शव एक बैरिकेड पर लटका हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके आसपास कुछ निहिंग दिख रहे हैं। अब बुधवार को एक नया वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह वीडियो युवक के हाथ व पैर काटने से पहले का है, जिसमें वह लोगों के पूछने पर कुछ बता रहा है।