January 12, 2025

वैष्णोदेवी मंदिर में मां चंद्रघंटा और कुष्मांडा की हुई भव्य पूजा-अर्चना

Faridabad/Alive News: तीसरे नवरात्रे पर महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में एक साथ दो नवरात्रे मनाए गए और मां चंद्रघंटा तथा मां कूष्मांडा की भव्य पूजा अर्चना की गई। मां चंद्रघंटा एवं मां कूष्मांडा की पूजा करने के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना आरंभ हो गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया तथा उन्हें बताया कि इस बार तीसरा व चौथा नवरात्रा एक साथ आए हैं, इसलिए दोनों नवरात्रें एक साथ मनाते हुए मां चंद्रघंटा व मां कूष्मांडा की एक साथ भव्य पूजा की गई।

इससे पहले भाटिया ने मंदिर में प्रातकालीन पूजा का शुभारंभ करवाया। तीसरे व चौथे नवरात्रों के इस धार्मिक अवसर पर शहर के जाने माने उद्यमी एवं लखानी अरमान समूह के चेयरमैन केसी लखानी ने माता रानी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई तथा पूजा अर्चना में हिस्सा लेकर देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। मां चंद्रघंटा की पूजा के अवसर पर मंदिर में एसपी भाटिया, विनोद पांडे, नीलम मनचंदा, गुलशन भाटिया, प्रताप भाटिया, रमेश , जोगिंद्र एवं नरेश मौजूद थे।

मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने सभी अतिथियों को माता रानी की चुनरी एवं प्रसाद भेंट किया। मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को मां चंद्रघंटा तथा माता कूष्मांडा की महिमा का बखान करते हुए जगदीश भाटिया ने कहा कि में रहते हैं, वह सदैव अपने भक्तों के कल्याण की प्रार्थना करती हैं। मां को शुक्र ग्रह प्रिय है तथा प्रसाद में उन्हें खीर का प्रसाद अच्छा लगता है तथा उन्हें सफेद रंग काफी अधिक पसंद है। उन्होंने बताया कि मां चंद्रघंटा का स्वरूप देवी पार्वती का विवाहित रूप है।