January 12, 2025

डीएवी कॉलेज में टीकाकरण शिविर आयोजित, 150 ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में बादशाह खान हॉस्पिटल के द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक और विद्यार्थियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ली।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण शिविर का आयोजन डॉ हिया के नेतृत्व में हुआ। इस शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

इस अवसर पर एनएसएस यूनिट छात्र प्रभारी डॉ जितेन्द्र ढुल, वाई आर सी काउंसलर डॉ नीरज सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ नरेन्द्र सिंह, कविता शर्मा, नीरज मलिक, अशोक मंगला एवं आनन्द सिंह उपस्तिथ रहे।