January 19, 2025

राजीव कॉलोनी में महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : नेहरु युवा केंद्र, फरीदाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में, राजीव कॉलोनी सैक्टर 56A में “उजाला महिला मंडल “की अध्यक्ष श्रीमती आशा फौजदार जी की अध्यक्षता में “क्लीन इंडिया” कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय खिलाड़ी इंदिरा जी को बुलाया गया उन्होंने भी स्वच्छ भारत के लिए लोगों को जागरूक किया और अपने आसपास साफ-सफाई रखने को कहा।

क्लीन इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत राजीव कॉलोनी सुनीता जी आंगनवाड़ी वर्कर, आंगनवाड़ी से लेकर एस-एस कॉन्वेंट स्कूल तक की गई जिसमें टोटल 30 से 35 किलो कूड़ा-कचरा उठाया गया और उस कूड़े को डंपिंग पॉइंट पर रख दिया गया। सूखा और गीला कूड़ा और प्लास्टिक वाली पॉलिथीन अलग अलग किए गए है।