January 20, 2025

कॉलेजों में बची हुई सीटों पर अब पहले आओ और पहले पाओ के तहत होगा दाखिला

Faridabad/Alive News : कॉलेजों में बची अन्य सीटों पर सोमवार को दाखिले हुए और सभी कोर्सो की सीटे फुल हो गई। लेकिन सिर्फ साइंस, मासकॉम और टूरिज्म के कोर्स की सीटें खाली है। बीकॉम ऑनर्स में बची दो सीटों पर सोमवार को पहले आने वाले छात्रों का दाखिला हुआ। वहीं मंगलवार तक सीटें फुल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास सोमवार से शुरू कर दी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज की भी अधिकांश सीटें फुल हो चुकी है और कुछ ही कोर्सेज की सीटें खाली बची है वह भी जल्द भर जाएगी। दो दिन के बाद कॉलेज में विद्यार्थी को थोड़ी भीड़ देखने को मिली, जो विद्यार्थी पहले आया उसे सीट अलॉट की जाएंगी।