January 20, 2025

निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग टूटने से दो मजदूरों की हुई मौत

Chandigarh/Alive News : रोहतक में छोटू राम चौक पर 4 मंजिला बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगे दो मजदूरों की अचानक शटरिंग टूटने से दोनों नीचे आ गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, आर्य नगर में छोटूराम चौक के नजदीक संत नगर वाली गली में 4 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। मृतकों की पहचान बिहार निवासी उत्तम और गौतम के रूप में हुई है। दोनों परिवार सहित शहर के ही सुनारिया चौक के पास रह रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार अचानक शटरिंग टूटने से एक मजदूर गिरने लगा। उसको बचाने के लिए जब दूसरे मजदूर ने उसका हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश की तो दूसरे मजदूर का भी संतुलन बिगड़ गया और दोनों ही नीचे गली में आ गिरे। सिर में चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।  सूचना पाकर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पहुंची, लेकिन मौके पर न बिल्डिंग मालिक मिला और न ठेकेदार। अब पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।