January 12, 2025

दाखिले के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद बना बीबीए और बीकॉम कोर्स, सीटें हुई फुल

Faridabad/Alive News : स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए कॉलेजों में बुधवार को ओपन काउंसलिंग के तहत दाखिला प्रकिया शुरू की गई। ओपन काउंसलिंग में अधिकांश विद्यार्थियों ने बीबीए और बीकॉम में दाखिला लेने के लिए पहुंचे। लेकिन इन दोनों कोर्स की सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। ऐसे में कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को अन्य कोर्स में दाखिला लेने का अनुरोध किया।

वहीं जानकारी के मुताबिक फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसलिए छात्र सीनियर छात्रों व परिजनों से सलाह लेने के बाद दाखिला ले रहे हैं। वहीं दाखिला लेने आए कुछ छात्रों का कहना है कि कटऑफ में नाम आने के बाद भी उन्हें अपनी इच्छानुसार कोर्स में दाखिला नही मिल रहा है। साल खराब ना हो उससे बचने के लिए उन्हें दूसरे कोर्स में दाखिला लेना पड़ रहा है।