May 19, 2024

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में देशभर के शूटर्स को देंगे ट्रेनिंग

Faridabad/Alive News : मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी और क्रोएशिया के शूटर पीटर गोर्सा के बीच समझौता हुआ है। इस समझौते से भारत में प्रैक्टिस करने वाले शूटर्स को काफी फायदा होगा। इसके तहत पीटर गोर्सा खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच को भी ट्रेनिंग देंगे साथ ही मानव रचना स्पोर्ट्स अकादमी और शूटिंग अकादमी को कैसे बेहतर किया जाए इस पर भी वह कार्य करेंगे।

पीटर ने कहा, उनके लिए बेहद खुशी की बात है कि वह अब से मानव रचना परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा, शूटिंग को लेकर देश के युवाओं में काफी जज्बा है। उन्हें उम्मीद है कि उनके ट्रेनिंग सेशन खिलाड़ियों के काम आएंगे और इसी जज्बे से देश में मेडल्स आएंगे।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने भी पीटर गोर्स का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि, इस समझौते से खिलाड़ी बेहतर खेलेंगे और शूटिंग स्पोर्ट्स को एक अलग लेवल पर लेकर जाएंगे।