January 21, 2025

मॉडर्न क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट‘ में तीसरे दिन के मैच में बॉल बस्टर ने सुपरस्टार को दी मात

Faridabad/Alive News : सरूरपुर के मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल की अकैडमी में आयोजित सात दिवसीय ‘मॉडर्न क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट‘ के तीसरे दिन बॉल बस्टर और सुपरस्टार टीम के बीच मुक़ाबला हुआ। जिसमें बॉल बस्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने खाते में कर लिया।

मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के चेयरमैन परवेश मलिक ने बताया कि आज का मुकाबला बॉल बस्टर अकेडमी और सुपरस्टार अकेडमी के बीच खेला गया है। जिसमें बॉल बस्टर के खिलाडियों ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 102 रन बनाए। वहीं सुपरस्टार की पूरी टीम 82 रनों पर ऑल ऑउट हो गयी। जिसके बाद बॉल बस्टर अकेडमी ने इस मैच को जीत लिया। जिसके बाद बॉल बस्टर से रोहित लोहिया को मैन ऑफ दा मैच और मैन ऑफ दा कैच कुलविंदर को चुना गया है। इसके अलावा स्कूल के चेयरमैन परवेश मलिक ने बताया कि कल यानी मंगलवार को कबड्डी का मुकाबला खेला जाएगा।