December 29, 2024

मैं अपनी पत्नी और बच्चों का नाम ‘भारत माता की जय’ रख लूंगा : कन्हैया

Alive News/10 April 2016
नई दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शनिवार को यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों का नाम ‘भारत माता की जय’ रखेंगे।

देशद्रोह के मामले में सशर्त जमानत पर रिहा किए गए कन्हैया ने शुक्रवार को कहा, ‘वे कहते हैं कि देश सबकुछ है। आपको ‘भारत माता की जय’ बोलना पड़ेगा। तो मैंने सोचा कि जब मैं शादी करूंगा तो मैं अपनी पत्नी को सुझाव दूंगा कि वह अपना नाम ‘भारत माता की जय’ रख ले। मैं अपने बच्चों के नाम भी ‘भारत माता की जय’ रख दूंगा और अपना नाम भी ‘भारत माता की जय’ रख लूंगा।’

उन्होंने कहा, ‘तो जब मेरे बच्चे स्कूल जाएंगे और शिक्षक उनसे उनके माता-पिता का नाम पूछेंगे तो जवाब में वे कहेंगे ‘भारत माता की जय’। इस तरह उन्हें नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी और उन्हें फीस नहीं भरनी पड़ेगी।’ नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में आयोजित एक विवादित कार्यक्रम के सिलसिले में कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। इस कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे।